संवाददाता- बबलू कुमार
कसमार। शुक्रवार को कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाजार टांड मधुकरपुर केे सहायक अध्यापक एवं झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुधीर कुमार महतो का इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया असामयिक निधन सूचना मिलने पर गोमिया विधानसभा के विधायक योगेंद्र प्रसाद ने गहरा शोक व्यक्त किया। विधायक श्री प्रसाद ने मधुकरपुर के स्थानीय श्मशान घाट में दिवंगत के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि सुधीर के आकस्मिक निधन से मर्माहत हु वे पार्टी की हर गतिविधियों में काफी सक्रिय रहते थे। सुधीर का निधन झामुमो परिवार, गोमिया के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति और सद्गति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल आश्रित और परिवार के सदस्यों का धैर्य भी बंधाया। उन्होंने कहा कि झामुमो परिवार दिवंगत के घर वालों के बीच हमेशा खड़ा रहेगा।
मौके पर उपस्थित कसमार प्रखंड की प्रमुख नियोति कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीणनो ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।