बेगूसराय के श्रीराम ऑटो मॉल यार्ड लाखो में अवैध तरीके से हो रहा गाड़ियों का ऑक्शन जब पूछे गये सवाल तब कर्मचारियों ने भीड़ को निकालने लगे साथ ही व्यवस्थापक ने बताया कि हमेशा यहाँ ऑक्शन होता है काफी संख्या में भीर भी लगती है पर स्थानीय प्रशासन को कभी सूचना देना सही नहीं समझा गया बता दें कि यार्ड से लाखो थाना चन्द कदमों की दूरी पर है फिर भी प्रशासन एक्शन नहीं लेती.