place Current Pin : 822114
Loading...


जैन धर्म के प्रचार- प्रसार के लिए वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सम्मानित

location_on बागपत access_time 26-Sep-21, 08:29 PM

👁 571 | toll 234



1 2.0 star
Public

नगर के दिल्ली रोड स्थित स्यादवाद इंस्टीट्यूट में क्षमावणी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगी। इस मौके पर बागपत के विधायक योगेश धामा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज के चेयरमैन नगेन्द्र जैन गोयल, सचिव शिखर चंद जैन व बागपत जैन समाज के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन ने संयुक्त रूप से विधायक योगेश धामा का पगड़ी, माला व पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इसके अलावा जैन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल अवार्डी विपुल जैन तथा जैन समाज के गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। समाजसेवी पवन जैन सिनेमा हॉल वालों ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण किया। श्रीमती प्रवीन जैन व रेखा जैन के सौजन्य से कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नर्सिंग की प्रिंसिपल के वेंकट लक्ष्मी, बीएड विभाग के प्रिंसिपल हरिओम, सीटीआई के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार, सोनिया त्रिखा, प्रवीण मलिक, प्रदीप जैन, पीयूष जैन, राहुल जैन, रवि जैन, पंडित संदीप शास्त्री,अजय जैन, विवेक जैन, लवी जैन, सचिन जैन, अलका जैन, पूनम जैन आदि थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play