महाराजा अग्रसेन सेवा समिति जनपद बागपत के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर समाज की सेवा करने वाले नेशनल अवार्डी व वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को उनके आवास पर पहुँचकर उन्हें संस्था के सर्वोच्च सम्मान, वैश्य गौरव सम्मान से अलंकृत किया। समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें पटका औढाकर व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार साथियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सभी सूचनाओ व सटीक खबरों को जनता तक पहुंचाने का काम किया है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राकेश जैन ने भी विपुल जैन के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।उधर, विपुल जैन ने महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा दिए गए सम्मान के लिए उनका आभार प्रकट किया। विपुल जैन को वैश्य गौरव सम्मान मिलने पर उन्हें समिति के जिलाध्यक्ष राममोहन गुप्ता, नितिन गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष विपिन माहेश्वरी, व प्रियाशु गुप्ता समेत काफी लोगों ने बधाई दी है।