राजद के प्रदेश महासचिव डी0एन0 सिंह ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की 12 वी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन करता हूँ। वे 2 दिसम्बर 1989 से 10 नवम्बर 1990 तक देश के आठवे प्रधानमंत्री बने। अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में देश में पिछडा़ वर्ग आयोग जिसे मण्डल आयोग के नाम से जाना जाता है की शिफारिशों को लागू किया, जिसके फलस्वरूप केन्द्रीय सेवाओं में आरक्षण का अवसर मिला और मंडल आयोग द्वारा घोषित वर्ग को केन्द्र की सरकारी सेवाओं में 27 %पदों पर सुअवसर मिला। विश्वनाथ प्रताप सिंह राज घराने के होते हुए भी देश के गरीब वंचितों के बारे जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे सदा वंचित समुदाय के लोगों के दिल में रहेंगें।