राष्ट्रीय कनौजिया सुनार
महापरिवार के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा के जन्म दिन के सुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच राष्ट्रीय कनौजिया सुनार महापरिवार के प्रदेश सचिव बिनय मुन्ना द्वारा जरूरतमंदों के बीच तिलकुट ,चूड़ा ,गुड, दही आदि चिजो का वितरण किया गया।
लाेगों को संबोधित करते हुए बिनय मुन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय कनौजिया सुनार महापरिवार क्षेत्र के लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होने का प्रयास करती है। मौके पर प्रियांशु वर्मा ,राकेश कुमार,धीरज कुमार, अनूप ,साहुल ,विशाल कुमार, शंकर कुमार , भरत कुमार, आदि लोग मौजूद थे।