रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर सोनार मोहल्ला में बुधवार को कुएं से 21 वर्षीय गौरी देवी नामक एक विवाहित महिला का शव बरामद किया गया। शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद रजरप्पा पुलिस एंबुलेंस में लादकर रजरप्पा थाना ले आई। इधर, देर शाम युवती के परिजन आसनसोल से रजरप्पा थाना पहुंचे और उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटे रहे। देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी। बताया जाता है कि विवाहिता ने 3 महीने पहले ही एक बच्ची को जन्म दी हैं ।