पूरे भारत में MNC लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए हेडस्टार्ट मैनेजमेंट ने जमशेदपुर में 100% प्लेसमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। प्लेसमेंट प्रशिक्षण अनुभवी पेशेवर द्वारा प्रदान किया जाता है। हैडस्टार्ट मैनेजमेंट प्रमुख विनीता श्रीवास्तव और प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा के आज के युवाओं की मदद करना वक़्त की अहम ज़रूरत है। युवा हमारे देश के भविष्य हैं और उनके लिए हम सबको बेहतर प्रयास करने की ज़रूरत है जो ईमानदारी से होने चाहिए। मुख्य सलाहकार विनीता श्रीवास्तव ने ज़्यादा जानकारी देते हुए बताया के हेडस्टार्ट प्रबंधन 7+ वर्षों से प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में काम कर रहा है। मुख्य मेंटर प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा के आज के समय मे लोगों का बेहतर मार्गदर्शन नहीं हो पा रहा है जिससे युवा भटक रहे हैं और गलत रास्ता अपना रहे हैं हमें ऐसे लोगों को मानसिक तौर से मज़बूत कर उन्हें रोज़गारयुक्त करना है जिससे वो गलत रास्ते की रर्फ न जाकर मुख्य धारा से जुड़ें