●गुरु पूर्णिमा के मौके पर दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन
रामगढ़। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर, रामगढ़ में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दादा- दादी ,नाना – नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बी के श्वेता, भावेश गंगानी, विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के संरक्षक महेश अग्रवाल ,सचिव शंकरलाल अग्रवाल, प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी,प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार राय ,महेंद्र सिंह ने सामूहिक रूप से महर्षि वेदव्यास के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा दादा- दादी, नाना – नानी के सम्मान में मनमोहक नृत्य, गीत ,नाटक प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन भैया शौर्य प्रतीक एवं बहन ज्योति कुमारी के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में लगभग 450 अभिभावकों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा वर्तमान परिस्थिति में हम अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं। वृद्धावस्था में आज वह समाज में अपने आप को अकेला महसूस करते हैं या भारतीय परंपरा नहीं है। ऐसी परिस्थिति में सरस्वती विद्या मंदिर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर भैया बहनों में अपने बुजुर्गों के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना के विकास को सुनिश्चित कर रहा है। प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में भैया बहनों में संस्कार विकसित करना विद्यालय तथा घर दोनों की जिम्मेवारी है। हमें निरंतर अपने भैया-बहनों का अवलोकन करना होगा कि उनकी व्यवहार संस्कार युक्त है या नहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में आचार्य कन्हैया कुमार, दिनेश महतो, कुमकुम झा, रेनू शाह, श्रीकांत द्विवेदी, संगीता मिश्रा, महेश्वर महतो, लक्ष्मण महतो, गौरीशंकर अग्रवाल, भोला नाथ घोष, जयदेव पंडित, मनोज कुमार ,सुनील कुमार ,योगेंद्र प्रसाद सिंह, दयाशंकर तिवारी, प्राण रंजन कुमार ,शैलेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार ,अंजू कुमारी, अमर लाल महतो, रवि खंडेलवाल, नागेश्वर साव, रीता तिवारी, पद्मावती सिंह, विकास कुमार कुशवाहा, दीपक कुमार, निकिता शर्मा, अनीशा रंजन उपस्थित थे।