गोला(रामगढ़)। गोला थाना क्षेत्र बरवाटांड़ निवासी रुपेश कुमार पिता महाबीर महतो 23 वर्ष का शुक्रवार को फांसी के फंदे से पुलिस ने बरामद किया है। बताया जाता है कि दिन दोपहर डेढ़ बजे के करीब ससुराल से कॉल आने के बाद बगल गांव के खरैयाटांड़ चला गया। ससुराल पहुंचने पर पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हो गई। बाद में पंखे में गमछा का फंदा गले में डालकर जान दे दी। ससुराल वालों ने कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा कि रुपेश का शव पंखा से लटका हुआ है। परिजन उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इधर मृतक के भाई आकाश कुमार ने थाना में आवेदन देकर अपने भाई की हत्या कर शव को फंदे में लटकाने का आरोप लगाया है। हत्या का आरोप मृतक के पत्नी रिया और सास जयंती देवी पर लगाया है। आरोपी पत्नी और सास से पूछताछ की जा रही है। मृतक की शादी पिछले वर्ष 2024 को 17 जुलाई को धूमधाम से हुई थी।