गोला(रामगढ़)।गोला प्रखंड क्षेत्र के मुरुडीह गांव निवासी एक युवती व संग्रामपुर गांव निवासी एक युवक को होली के अवसर पर ग्रामीणों ने एकांत जगह पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए देखा। जिससे लोगों को शक हुआ कि दोनों प्रेमी युगल होंगे। तभी एकांत जगह पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं। तभी दो चार ग्रामीण एकत्रित हुए और दोनों को घेर लिया। बातों बातों में मामला आग की तरह फ़ैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिसके बाद दोनों को पूछताछ की गई। इस दौरान प्रेमी अजय करमाली व प्रेमिका नंदनी कुमारी ने अपना प्रेम प्रसंग स्वीकार किया। दोनों ने बताया कि हम दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग तीन साल से चल रहा है। जिसके बाद मुखिया उक्त पंचायत के सीताराम मुंडा, समाजसेवी पोखन महतो, सैकड़ों महिला व पुरूष के मौजूदगी में दोनों के माता-पिता की सहमति से शादी करा दी गई।