place Current Pin : 822114
Loading...


मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा राज्य को भयमुक्त बनाने का दिया गया निर्देश ।

location_on Ramgarh access_time 19-Mar-25, 08:06 AM

👁 54 | toll 49



1 check_circle -1.0 star
Public

सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये गिरोह/गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ ने गिरोह और गैंग को दी चेतावनी। रामगढ़। हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार, अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के द्वारा झारखण्ड राज्य को भयमुक्त बनाने तथा अपराधिक गिरोह/गैंग के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में अजय कुमार, (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा गिरोह/गैंग के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी को दिया गया तथा दिनांक 06.03.2025 को रामगढ़ जिला अन्तर्गत पतरातू थाना एवं भुरकुण्डा ओ०पी० क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर कुल 04 गिरोह/गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी गुप्त सूचना प्राप्त करने के उद्देश्य से लगाया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा भुरकुण्डा ओ०पी० क्षेत्र में लगे गिरोह/गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी को खोला गया, जिसमें कुल 03 गिरोह से संबंधित शिकायत प्राप्त हुये है, जिसका सत्यापन कर अविलंब अग्रतर कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये गिरोह/गैंग से संबंधित जन शिकायत पेटी के संबंध में आम जनता को जानकारी देते हुए कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को अपराधिक गिरोह/गैंग के द्वारा लेवी से संबंधित धमकी दी जाती है या गिरोह/गैंग से संबंधित किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो वह बिना थाना गये किसी भी समय अपना नाम पता गुप्त रखते हुए जन शिकायत पेटी के माध्यम से पुलिस को सूचना दे सकते है यदि किसी व्यक्ति के द्वारा विस्तृत जानकारी हेतु अपना नाम एवं मोबाईल नं० दिया जाता है तो उसे गुप्त रखा जाएगा। गिरोह/गैंग से संबंधित किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा प्राप्त सूचना पर अविलम्ब जाँच कर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा। रामगढ़ पुलिस रामगढ़ जिला को भयमुक्त बनाने के लिए कर्तव्यबद्ध एवं दृढ़निश्च्यी है एवं 24X7 तैयार है। ◆पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ का गिरोह / गैंग को चेतावनी पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ ने अपराधकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी गिरोह/गैंग के सदस्यों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को फोन/अन्य कॉल या अन्य माध्यम से धमकी दिया गया या किसी भी व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया तो उसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा तथा उसके विरूद्ध रामगढ़ पुलिस कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play