मांडू(रामगढ़)। बकरीद पर्व को लेकर मांडू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मांडू प्रमुख चंद्रमणि देवी ने की। जबकि बैठक में मांडू इंस्पेक्टर, मांडू थाना प्रभारी,मांडू अंचल से सीआई ने भाग लिया।बैठक में मांडू इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने सभी ग्रामीणों को बकरीद की शुभकामनाएं दी। कहा कि बकरीद पर्व शांति व स्वस्थ वातावरण में मनाए।उन्होंने ग्रामीणों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य केंद्र से आए प्रभारी चिकित्सक नितेश कुमार ने कोविड-19 संख्या बढ़ते देखते हुए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने पर जरूरी एहतियात बरतने पर बल दिया। बैठक में पूर्व प्रमुख छोटे लाल साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेंद्र कुमार गुप्ता, मांडू चट्टी मुखिया अनीता देवी, समाजसेवी छोटेलाल, भूमिया,सागिर हुसैन,मोहम्मद मोबिन, मांडू अंजुमन कमेटी के मुमताज कुरैशी, शकील अंसारी, राज कपूर, साहब सहित कुंडी कुंडी बाहर आ हुआ से कई ग्रामीणों ने भाग लिया।