B.A. एवं B.Sc. पार्ट 1 का बदला परीक्षा केंद्र। पहले महिला कॉलेज में होनी थी परीक्षा जो अब SMSG कॉलेज में होगी। ये जानकारी स्टूडेंट्स यूनियन के नेता मो0 नदीम अख़्तर ने दी। उन्होंने बताया के किसी कारणवश परीक्षा केंद्र में तब्दीली की गई। उन्होंने बताया के परीक्षा केंद्र में तब्दीली की खबर के बाद उन्हें मगध यूनिवर्सिटी से भी इस मामले में कॉल आया। उन्होंने कहा के किसी भी स्टूडेंट्स को अगर किसी तरह की समस्या होती है तो वो निसंकोच उनसे इस मामले में संपर्क कर सकते / सकती हैं। उन्होंने कहा के स्टूडेंट्स की समस्या को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है।