दिनांक 10 जनवरी, रविवार को दोपहर 1 बजे जेपी पार्क शेरघाटी में अयोध्या में भब्य श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु रामभक्तो द्वारा निधि संग्रह के लिए जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। यह जागरण रैली जेपी पार्क से प्रारंभ होकर शेरघाटी शहर के प्रमुख मुहल्लों व स्थानो से होकर वापस जेपी पार्क में इस रैली का समापन किया गया। इस रैली में सैकड़ो की संख्या में युवा रामभक्त अपने बाईक पर सवार होकर इस जागरण रैली में भाग लिया।और सभी से श्रीराम मंदिर हेतु इस निधि संग्रह कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील किया । इस जागरण रैली को सफल बनाने में उत्तम प्रकाश जी, अनुराग ,नीतीश,कुणाल, प्रियदर्शी, प्रशिद्ध, राजा, सौरब, ओर अन्य रामभक्त में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।