नावाडीह(बेरमो)। नावाडीह प्रखंड अंतर्गत चपरी पंचायत के राजस्व ग्राम मुंगो के टोला रेलियाबेडा मे गुप्तसूचना के अनुसार नावाडीह थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने अवैध कोयला लोड किए एक मिनी ट्रक को पकड़ा। उन्होंने एक टीम गठित कर लगभग रात्रि 12 बजे एक मिनी ट्रक में पड़ता जिसमे पूर्व मध्य रेलवे भारत सरकार लिखा हुआ है। जिसमे 12 टन स्टीम अवैध कोयला लोड था। इस दौरान चालक को गिरफ्तार कर काँड संख्या -15/2022 धारा 414/34 भादिवि एवम 30 कोलमाईंस एक्ट दर्ज कर तेनुघाट जेल भेज दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने प्रेस काँफ्रेस कर कहा की गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध कोयला जा रहा है। जिसके आधार पर छापेमारी की गई। ड्राइवर को हिरासत में लेकर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है। कहा कि हमारे थाना क्षेत्र मे अवैध कारोबार नही चलने दिया जाएगा। इस छापेमारी से अवैध कारोबारी मे हडकंप मची है। इस छापेमारी दल मे पु०अ०नि० श्रवण कुमार, स०अ०नि० धिरेंद्र देव मनिषि, स०अ०नि० मो० अकीब अंसारी, हवालदार गंगाराम बानरा, हबलदार बिहारी महतो, हाबिबा एवम शेख सोहराब आदि का अवैध कोयला पकडने मे कामयाब रहे।