स्वांग संवाददाता जितेन्द्र पासवान का रिपोर्ट-
स्वांग। जागृति कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा मेधा डिजिटल प्रतियोगिता का आयोजन वर्मा एजुकेशन पॉइंट सेंटर वनबी में किया गया । जिसमें लगभग 50 विधार्थियो को ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। अब बतातें चलें कि जागृति कंप्यूटर सेंटर में विद्यर्थियों को प्रेरित करने के लिए शिक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। वहीं जागृति कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर विनोद कुमार यादव ने कहा कि हमारा कंप्यूटर सेंटर के कई विद्यार्थियों ने कई विभागों में अच्छे अंक लाकर कंप्यूटर सेंटर का नाम रौशन किया है। वहीं विद्यर्थियों के बीच इस तरह का कार्यक्रम हमेशा किया जाता है। ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति ऊर्जावान बनाया जा सके। अब बतातें चलें कि जागृति कंप्यूटर सेंटर में आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यर्थियों को भी निःशुल्क शिक्षा दिया जाता है। ताकि पैसा के अभाव में कोई शिक्षा से वंचित न हो सके। वहीं इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक वर्मा, महेश स्वर्णकार, विजय यादव, जागृति कंप्यूटर सेंटर निदेशक मुख्य रूप से उपस्थित हुए। प्रतियोगिता परीक्षा में काफी संख्या में छात्र शामिल हुए।