स्वांग। डी.ए.वी. स्वांग में अंग्रेजी साहित्य की निर्वाचिका सभा (लिटरेचर कॉन्क्लेव) का आयोजन किया गया। इस सभा के उद्घाटन संभाषण में प्राचार्य डॉ एस.के. शर्मा ने साहित्य की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अंग्रेजी भाषण, कथा वाचन, वाद-विवाद, कविता वाचन और एकांकी की प्रस्तुति की गई। एकांकी में सेक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक दी मर्चेंट ऑफ वेनिस का मंचन किया गया। सभा का स्वागत संभाषण पी. के. स्वाइं ने किया। वहीं कार्यक्रम में वरीय शिक्षक एन बेहरा, वी के राय, एम के झा, आर के पांडेय एवं रितु कुमारी उपस्थित थीं। तत्पश्चात इस कार्यक्रम में दर्जनों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।