राजद प्रदेश महासचिव डी0एन0 सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया। उन्होंने बताया के आज़ाद भारत के सबसे चहेते दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्य तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन करते हैं। 11 जनवरी को लाल बहादुर स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के किसान और देश के जवान दोनों को वे देश के लिए अति महत्त्वपूर्ण समझते थे। उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। 10 जनवरी को भारत पाकिस्तान के बीच हुए ताशकंद समझौते के अगले दिन 11जनवरी 1966 को लालबहादुर शास्त्री जी की संदिग्ध मौत हो गई।