उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई रजरप्पा पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक, यात्री निवास में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पेयजल एवं शौचालय आदि का व्यवस्था के संबंध में उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़: शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में रजरप्पा पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व पर्यटन विभाग द्वारा रजरप्पा मंदिर के विकास हेतु उपलब्ध कराए गए आवंटन की जानकारी जिला योजना पदाधिकारी श्री समीर कुल्लू से लिम इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को प्राप्त आवंटन एवं उसके विरुद्ध व्यय की गई राशि एवं अवशेष राशि के संबंध में जानकारी दी गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार से वर्तमान में रजरप्पा मंदिर में कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मियों की जानकारी लेते हुए जिला योजना पदाधिकारी को सभी सफाई कर्मियों को वस्त्र एवं सफाई उपकरण उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मंदिर परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी चितरपुर को स्थल निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार डस्टबिन सहित अन्य सामग्रियां मंदिर परिसर में उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
रजरप्पा मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए यात्री निवास के संबंध में उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को यात्री निवास के संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वही यात्री निवास में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पेयजल एवं शौचालय आदि का जायजा लेते हुए उनकी व्यवस्था के संबंध में उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को रजरप्पा मंदिर परिसर का निरीक्षण कर वहां आवश्यकता अनुसार और शौचालय निर्माण कराने के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के रजरप्पा मंदिर परिसर में नौका विहार हेतु आने को देखते हुए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर को रजरप्पा मंदिर परिसर में स्थान चिन्हित करते हुए उत्पादों की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी गोला, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, टीम लीड डीएमएफटी पीएमयू सहित अन्य उपस्थित थे।