रिपोर्ट। निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत भवन में ओमी मल्टी मार्केट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मशरूम उत्पादन एवं ऑर्गेनिक विधि से उत्पादन करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक राजेश यादव ने कहा कि मशरूम उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज मे अपनी पहचान स्थापित कर सकती है। मशरूम उत्पादन की शुरुआती समय पर आपको सजग रहने की आवश्यकता है। आगे श्री यादव ने कहा कि फसलों में अधिक रासायनिक खाद का सीधा दुष्प्रभाव हमारे शरीर पड़ता है। उन्होंने भूमि संरक्षण व इसके संवर्द्धन के लिए ऑर्गेनिक खेती करने के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण शिविर में आयुर्वेद, डिजिटल इंडिया, नारी सुरक्षा आदि विषयों पर भी जानकारी दी गयी। मौके पर संजय महतो, संतोष महतो, पानों देवी, दीपक साव, प्रमोद महतो, शिला देवी, गुड़िया देवी, गीता देवी सहित विभिन्न पंचायतो के ग्रामीण महिलाएं मौजूद थे।