रिपोर्ट। निखिल कुमार
पेटरवार। पेटरवार पंचायत के बंसरीया टोला में घांसी समाज की बैठक गिरवर घांसी की अध्यक्षता में आयोजित गयी। बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया आसन्न पंचायत चुनाव में घासी समाज का समर्थन मुखिया पद के उम्मीदवार दिनेश कुमार गुप्ता को करेंगे। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा श्री गुप्ता को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मौके पर सुधीर घांसी, रंजीत घांसी, धनसु घांसी, रवि कुमार, महेश कुमार, सावित्री देवी, रिभन देवी, डोली कुमारी, गुड़िया, मनोज, विवेक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।