रिपोर्ट। निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार स्तिथ लीला जानकी अस्पताल के प्रोपराइटर अरुण कुमार महतो का जन्मदिन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ अंजलि रेस्टोरेंट में मनाया गया । केक काटा गया और सभी लोगो ने मिल कर जन्मदिन मनाया। केक काटने के पश्चात एक दूसरे ने जन्मदिन की बधाई दी। व उनकी लम्बी उम्र की कामना की इस अवसर पर पूरा माहौल जोश के रंग में रंग गया. इस दौरान के अस्पताल प्रोपराइटर अरुण कुमार महतो ने बताया कि हमारे अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत निःशुल्क मरीजों को इलाज किया जाता है। वही अस्पताल में सभी प्रकार के इलाज की सुविधाएं है। जन्मदिन की बधाई में, कार्यक्रम पदाधिकारी तपेश्वर कुमार, युवा पत्रकार निखिल कुमार, लैब टेक्नीशियन सतीश कुमार महतो, सिकंदर कुमार महतो, वासिम खान, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी सहित दोस्तो उपस्थित रहे।