पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के पतकी पंचायत में कई घंटों से बिजली की आपूर्ति चरमरा गई है। स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश आते ही बिजली कई घंटे तक गायब हो जाती है। इस दौरान लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। गर्मी की मौसम में लोगों को जीना बेहाल हो जाता है। बुधवार को 10 बजे से ही सुबह बिजली गायब हुई जो शाम देर के बाद करीब 6 बजे आई। इस दौरान करीब 9 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने से अधिकांश लोगों के घरों में पानी समाप्त हो गई और लोगों में त्राहिमाम मच गया। अधिकांश लोगों के घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। लोगों को दिन में चैन नहीं मिल रहा है। रात की नींद में भी खलल पैदा हो रही है। इसके बाद भी रात में कई बार लाइट के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा।आम लोगों का कहना है कि डिपार्टमेंट से सवाल करने पर भी सीधा जवाब नहीं मिलता।इससे मोबाइल चार्ज नहीं हो सका और मोबाइल फोन ऑफ हो गया, जिस कारण बच्चे स्टडी नहीं कर पाए।