रिपोर्ट/ निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार- तेनुघाट मुख्य मार्ग पर स्तिथ चिनियागढ़ा चोक में एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर काफी प्रचार-प्रसार कर रही है. इसके लिए काफी रुपये भी खर्च कर रही है लेकिन चीनियागढ़ा के चौक-चौराहों पर सुलभ शौचालय नहीं रहने के कारण लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. चीनियागढ़ा में नहीं है एक भी सार्वजनिक शौचालय स्वच्छता से संबंधित किसी भी योजना का असर चौक में नहीं दिख रहा है. सरकार के द्वारा जहां स्वच्छ समाज निर्माण के लिए कई बहुपयोगी कदम उठाये जा रहे हैं, वहीं उन कदमों का आंशिक असर भी चीनियागढ़ा चौक में नहीं देखने को मिल रहा है. चाहे वह केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना हो या मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत खुले में शौच मुक्त झारखंड में बनाने का सपना. स्वछता से संबंधित किसी भी योजना का असर चौक- चौराहा में नहीं दिख रहा है. चौक में इसकी व्यवस्था नहीं होने से बाजार आये लोग खुले में मूत्र विसर्जन करने के लिए मजबूर है. इस समस्या के प्रति संबंधित अधिकारी का उदासीन रवैया लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.