शेरघाटी के हमज़ापुर स्थित इमामगंज मोड़ पर पहला योगा सेंटर खुला। योगा सेंटर के संचालक सनाउल्लाह खान असदकी (टाटा बाटा) ने बताया के शेरघाटी का ये एकमात्र ऐसा योगा सेंटर होगा जहां माइग्रेन, गठिया साइटिका, बवासीर, लकवा एवं विभिन्न तरह के दर्द का इलाज योगा के ज़रिए करवाया जाएगा। योगा सेंटर का उद्घाटन MBBS अभिषेक मिश्रा ने किया और कहा इस सेंटर से आसपास के ग्रामीण इलाके लोगों को फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा के इस तरह के सेंटर से सीधा फायदा मानवता का होगा। सनाउल्लाह खान अससकी (टाटा बाटा) ने बताया के वो कई तरह के नस को ठीक करने का तजुर्बा रखते हैं और इस योगा सेंटर के ज़रिए उनकी कोशिश होगी ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमन्द लोगों की मदद हो। मौके पर जदयू नेता तबरेज़ खान भी मौजूद थे उन्होंने बताया के ये योगा सेंटर पूरी तरह से मानवता को समर्पित है और हमारी कोशिश होगी के जगह जगह कैम्प लगाकर लोगों को इससे फायदा पहुंचाए। इस मौके पर कई लोग भी शामिल हुए और सनाउल्लाह खान असदकी के इस कार्य की सराहना की।