सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा में श्रद्धालु लीन,
रिपोर्ट। निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत पतकी पंचायत स्तिथ केवट टोला एवं प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सर्पों की देवी माता मनसा की आराधना की गई। उपवास रहकर भक्तों ने पूजा अर्चना की। रात्रि में बलि दी गई। पूजा को लेकर भक्ति का माहौल रहा। प्रखंड के पतकी पुनर्वास, लावागढ़ा , मिर्जापुर में भव्य आयोजन किया गया। सुबह होते ही पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं। भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। तीन दिनों तक चलने वाले मनसा पूजा के दूसरे दिन कलश पूजा की गई। मां के अनाते जावो चूड़ा नदीर फूल, गले दिवो चांद माला, चरोणे जवा फूल समेत अन्य गीतों का गायन करते हुए ढोल-ढाक के साथ भक्तों ने जोरिया नदी से पुजारी अक्षय केवट, पीताम्बर केवट, भागवत केवट उर्फ निखिल ने जल लाकर माता की प्रतिमा स्थापित की। इस मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने माता मनसा देवी में जाकर माथा टेका और मां का आर्शीवाद लिया। अपने संबोधन में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पतकी के केवट टोला के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है जिन्होंने उन्हें इतना प्यार दिया। इस दौरान विधायक ने बताया कि माँ मनसा मन्दिर में शेड या सामुदायिक भवन निर्माण देने की बात कही। पूजा के दौरान सन्तोष कपरदार, नागेश्वर राम, सुगन राम,करमा केवट, बिजेंद्र केवट, संतोष केवट, तुलसी केवट, कन्हैया केवट, शंकर केवट व सहित श्रद्धालुओं मौजूद रहे।