रिपोर्ट। अनिमेश
पेटरवार। पेटरवार स्तिथ तेनु चोक में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का पेटरवार में भव्य स्वागत किया. बुधवार को स्वागत समारोह का आयोजन बोकारो विधायक बिरंची नारायण गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में किया गया. भाजपा एवं आजसू विधायक डा लंबोदर महतो ने अन्नपूर्णा देवी का स्वागत माला पहना कर और शॉल देकर किया .इस दौरान विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अन्नपूर्णा देवी को केंद्र में मंत्री बनाने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया. कहा कि मोदी जी ने झारखंड की महिला सांसद को केंद्र में मंत्री बनाकर झारखंड और महिला समाज को सम्मान दिया है.इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आपका यह आशीर्वाद देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में जो विकास हुआ है उससे विश्व में भारत की छवि चमकी है। मौके पर संतोष कुमार महतो, संटू सिंह, श्रीधर महतो, सुभाष चंद्र महतो, रविशंकर जायसवाल, प्रह्लाद महतो, मुकेश कुमार, अनिल स्वर्णकार एवं सहित भाजपा व आजसू कार्यकर्ता मौजूद रहे।