रिपोर्ट। निखिल कुमार
पेटरवार- कसमार मुख्य मार्ग पर स्तिथ मंदिर टोला में अखंड भारत संकल्प दिवस पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने हिंदुत्व के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। बजरंग दल पेटरवार प्रखंड की ओर से अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर बजरंग दल के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बजरंग दल ने हिंदुत्व और भारत माता के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अनेक कुर्बानियां दी हैं। अखंड भारत का स्वप्न साकार करने के लिए क्षेत्रों में लगातार संघर्षशील रही है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह, कुंदन कपूर, अमित सिंह, दीपेश मुंडा सहित बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद थे।