दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता, पूर्व विधायक जौनपुर, उत्तर प्रदेश, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउंडेशन माननीय जनाब अरशद खान ताबड़तोड़ कर रहे हैं जनसभाएं। उन्होंने अब तक कई जनसभाएं की और कहके दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के लिए उनकी लड़ाई आख़िरी सांस तक रहेगी। उन्होंने कहा के सभी को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। इसी क्रम में आज मुम्ब्रा मुम्बई में उनका शानदार स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम होने वाला है जिसमें वो दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के हक़ को लेकर लोगों को संबोधित करेंगे।महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव शफीक़ अहमद (एडवोकेट) ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा के जनाब अरशद खान को सुनने के लिए ज़रूर तशरीफ लाएं। उन्होंने कार्यक्रम के स्थान की जानकारी देते हुए कहा के शॉप नंबर 15/ए, बी विंग, सहयोग शॉपिंग सेंटर, नियर मुम्ब्रा रेलवे स्टेशन, मुम्ब्रा में इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में शामिल होकर मानवता की बेहतरी के लिए साथ आये।