रिपोर्ट/निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार निवासी आजसू के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष महतो के पुत्र अनिमेश कुमार महतो एवं समाजसेवी सरयू महतो के पुत्र देवासिश कुमार महतो ने पेटरवार प्रखंड के कोनार बेड़ा के जंगलों में वैश्विक महामारी के कारण अपना जन्मदिन दिवस जंगल में केक काटकर मनाया। मौके पर मौजूद डाइग्नोस्टिक लेब टेक्नीशियन सतीश कुमार महतो एवं सिकंदर कुमार महतो ने अपने साथी का जन्मदिन दिवस पर दर्जनों लोगों को मास्क वितरण किया। वितरण करने के दौरान देवाशीष व अनिमेश न स्थानीय ग्रामीणों को बताया कि कोरोना का प्रकोप कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ। इसलिए लोगों को अभी सावधान रहना होगा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने की भी संभावना जताई जा रही है। जागरूक रहकर ही हम कोरोना को पूरी तरह मात दे सकते है।