राजद अलौली विधायक, रामवृक्ष सदा ने जल जीवन हरियाली दिवस पर लोगों सर अपील करते हुए कहा के अपने आसपास के वातावरण को हरा भरा रखें। उन्होंने कहा के प्रकृति से प्रेम करें क्योंकि प्रकृति से हटकर जीवन गुज़ारने से नुकसान होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की के पेड़ लगाए और लोगों को इनके लिए प्रेरित भी करें। इस मौक़े पर समाजसेवी राजू राइन, प्रताप राज गुड्डू, पंकज कुमार, मो0 अकरम, मो0 सज्जाद, चन्द्र शेखर कुमार, जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, अवध किशोर जी, नंदू केडिया व मधु पटवा जिला अधिकारी की मौजूदगी में कई लोगों ने हरियाली दिवस पर प्रतिज्ञा की के प्रकृति से प्रेम करेंगे।