आने वाले महुआवां पंचायत के हमज़ापुर वार्ड नम्बर 13 के चुनाव को लेकर तनवीर आलम ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा के जैसा आप को मालूम है महुआवां पंचायत चुनाव 2015 में मैंने वार्ड सदस्य के रूप में अपनी पत्नी की दावेदारी के लिए नामंकन किया था जिसमे कुछ ही मार्जिन से मेरी हार हो गई थी। पर मैंने हौसला नही हारा और फिर से पंचायत चुनाव 2021 में Ward No 13 से वार्ड सदस्य के रूप में दावेदारी करने की ख्वाहिश रखी है। वार्ड के कई जाने माने लोगों के मशवरा से फिर से इस बार अपनी दावेदारी पेश कर रहा हूँ और वक़्त आने पर आधिकारिक तौर पे नामंकन करूँगा। चूंकि आप सभी लोग मेरे चरित्र और स्वभाव से अच्छी तरह वाकिफ है। मैं वार्ड सदस्य के रूप में अपनी पत्नी को पंचायत के चुनाव में भागीदारी करने के लिए उतार रहा हूँ। एक सकारात्मक सोच के साथ मैं वार्ड चुनाव में हिस्सा लेना चाहता हूँ ताकि वार्ड के बुनियादी कामों को धरातल पे लाया जा सके। मुझे उम्मीद है आप एक सामाजिक, शिक्षित व उच्च विचार वाले प्रत्याशी को अपना मत देकर ज़रूर जिताएंगे। मैं आप सभी वार्ड नम्बर 13 के लोगों से तहे दिल से ये वादा करता हूँ के मेरी जीत से वार्ड में उन हर बुनियादी कार्यों को ज़रूर पूरा किया जाएगा जिससे लोग अभी तक वंचित है। आप सभी लोगों से मेरी गुज़ारिश है के मुझे एक बार वार्ड की सेवा करने का ज़रूर मौका दे।