रहमते मुस्तफ़ा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट अपने सिलाई केंद्र रहमते मुस्तफ़ा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत 2 जनवरी को कर रहा है। ट्रस्ट के संस्थापक सैय्यद दानिश ने कहा के इमामगंज प्रखंड के अदमा में हमने इस सिलाई केंद्र की शरुआत की है जिससे दिव्यांगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा के फीस बहुत मामूली है जिससे आम लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने आगे कहा के जिनके पास पैसे नहीं है उनको फ्री सिलाई की ट्रेनिंग देगी हमारी संस्था और उनके रोज़गार में सहायता करेगी। सेंटर इंचार्ज नाज़नी परवीन ने बताया के इस सेंटर से सीधा फ़ायदा आम लोगों को कहा।