रिपोर्ट। निखिल कुमार
विभाग को आवेदन सौंपकर मरम्मत करने की किया मांग।
बोकारो। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधी पंचायत के ग्राम पेजुआ में उचित महतो के घर के सामने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के अनुशंसा पर चापानल लगाया गया था । चापाकल निर्माण होने के 24 घंटे के अंदर अचानक चापानल से पानी निकलना बंद हो गया है । जिससे लाभुक एवं ग्रामीण परेशान हो गए, फिलहाल ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाभुक उचित महतो ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता को चापानल खराब हो जाने की शिकायत कर उक्त चापानाल जल्द मरम्मत कराने की मांग किया है।