राजद प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मो0 इफ़्तेख़ार उर्फ़ मोनू ने कहा के पलटी मारने वाले हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब उनके विधायक ही पलटी मार रहे हैं। उन्होंने कहा के नीतीश ने जनादेश का अपमान किया था यही वजह है के भगवान की तरफ़ से उनकी पार्टी को धराशाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा के अरुणाचल प्रदेश में उनकी पार्टी के 6 विधायकों को भाजपा ने अपने साथ मिला लिया जो नीतीश कुमार के लिये बहुत बड़ा झटका है। उन्होंने आगे कहा के अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार की पार्टी के 7 विधायक जीतकर आए थे जो सरकार का समर्थन भी कर रहे थे मगर बीजेपी ने 6 विधायकों को अपने पाले में कर के नीतीश कुमार के कद को छोटा कर दिया। उन्होंने संकेत देते हुए कहा के हो सकता है बिहार में फिर से विधानसभा चुनाव हो।