सांसद गिरिडीह चन्द्र प्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देश पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय सचिव सुबीन तिवारी के नेतृत्व में चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढा पंचायत के कुओं में ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। सुबीन तिवारी ने कहा बरसात को मद्देनजर रखते हुए ब्लीचिंग छिड़काव का कार्य शुरू किया गया है,ताकि लोग स्वच्छ पानी पीकर स्वस्थ रह सके।आने वाले दिनों में चितरपुर प्रखंड के 13 पंचायत के साथ साथ समूचे विधानसभा के प्याऊ कुओं में ब्लीचिंग का कार्य आजसू कार्यकताओं द्वारा किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से,छात्र नेता राज कुमार गिरी,छात्र नेता मिक्की चौधरी सहित अन्य छात्र नेता मौजूद थे ।