आत्मा के परियोजना निदेशक ने चितरपुर प्रखंड के 4 पैक्स केन्द्रों का किया निरीक्षण ,किसानों को समय पर अनुदानित दर पर धान बीज उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
रजरप्पा
आत्मा के परियोजना निदेशक प्रवीण सिंह ने शुक्रवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत चार पैक्स केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मायल, बोरोबिंग, मारंगमरचा और लारीकलां पैक्स पहुंचकर धान बीज वितरण केंद्र का निरीक्षण किया और पैक्स अध्यक्षों को समय पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर धान बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर राजेंद्र मंसूरी, डीआरआरएच 2 व 3 एवं आईआर64 किस्म का धान बीज चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्सों में 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर सरलता पूर्वक किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से अपने नजदीकी पैक्स पहुंचकर धान बीज प्राप्त करने की अपील की। इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ज्ञानमणि किंडो, सहायक तकनीकी प्रबंधक गजानंद सिंह, जनसेवक सुमित कुमार सिन्हा, लोकेश कुमार, मायल पैक्स के अध्यक्ष सतीश कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, गुरूचरण कुमार, रेवालाल पटेल सहित कई कृषक मित्र एवं किसान उपस्थित थे।