गोला
आवासीय विद्यालय गोला में 18+ के 92 एवं 45+ के 38 लोगों का किया गया वैक्सीनेशन । चूंकि कोविड 19 से बचाव के लिए सबसे कारगर उपाय है वैक्सीनेशन , जो कि केंद्र सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है , प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है कि वो खुद भी वैक्सीन लें एवं अन्य लोगों को भी लेने के लिए प्रोत्साहित करें । आज की वैक्सीन प्रोग्राम में कम्प्यूटर ऑपरेटर राजु बाबू ,विष्णु महली , एएनएम सरोज कुमारी, ललिता देवी, शिक्षक निरंजन महतो, राजेश रंजन एवं कर्मा महतो की अहम भूमिका रही ।