अनुमण्डलाधिकारी ने किया रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्ता मंदिर का दौरा , बरसात के मौसम को देखते हुए दुकानों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का दिया निर्देश
रामगढ़ अनुमण्डलाधिकारी कीर्ति श्री ने चितरपुर प्रखंड स्थित मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में इस्तेमाल होने के उपरांत पूजा सामग्रियों को नदी में प्रवाहित ना करने एवं उनके उचित प्रबंधन के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार तथा मंदिर प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने इस्तेमाल होने के उपरांत पूजा सामग्रियों के उचित प्रबंधन की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस्तेमाल होने के उपरांत पूजा सामग्रियों की मदद से अगरबत्ती सहित कई प्रकार की वस्तुएं बनाई जा सकती है, अगर इस पर ध्यान दिया जाएगा तो ना सिर्फ मंदिर प्रांगण बल्कि दामोदर नदी भी स्वच्छ रहेगी।
बरसात के मौसम को देखते हुए मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर को नदी के आसपास स्थित दुकानों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।