रिपोर्ट/ निखिल कुमार
पेटरवार।बोकारो जिले के गोमिया में अखिल भारतीय प्रगति शील महिला एसोसिएशन ऐपवा के केन्द्रीय कमिटी के आहवान पर साडम बाजार में राष्ट्रीय माँग दिवस मनाया गया ।
ऐपवा के बोकारो जिला कमिटी के अध्यक्ष शोभा देवी के नेतृत्व में साडम बाजार में ऐपवा केंद्रीय कमिटी के आहवान पर राष्ट्रीय माँग दिवस के तहत कार्यक्रम किया गया ।
शोभा देवी ने कहा कि मोदी सरकार से हमारी मांग है कि हमारे टैक्स के पैसे से हमारे स्वास्थ पर करो,सभी को मुफ्त वैक्सीन देने की गारंटी करो,देश के युवाओं को रोजगार दिलाने की गारंटी करे,पीएम केयर फंड का हिसाब दो,मंहगाइ पर रोक लगाओ,पलायन पर रोक लगाओ,कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने की गारंटी करो इत्यादि ।
मौके पर मैमून खातून,पुतूल देवी,सरिता देवी इत्यादि शामिल थे ।