मुस्तफ़ा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने बिहार महिला विंग (इमामगंज) के साथ अपनी पहली वीडियो कांफ्रेंस मीटिंग की। मौक़े पर RMSWT बिहार प्रदेश महिला विंग की चेयरमैन शोभा कुमारी भी मौजूद थी उन्होंने इस मीटिंग का आयोजन भी करवाया। RMSWT प्रमुख सैय्यद दानिश वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से इस मीटिंग में जुड़े और महिलाओं को आत्मनिर्भर किस तरह बनाया जाए इसपर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा RMSWT शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और जागरूकता पर ग्राउंड लेवल पे काम कर रही है साथ ही RMSWT किसी भी आम आदमी से चंदे नहीं लेती बल्कि टीम के जो सदस्य हैं वो हरसंभव सहायता करते हैं। उन्होंने कहा के अच्छा कार्य करने के लिए किसी संस्था से जुड़ने की ज़रूरत नहीं बल्कि हम सब खुद एक संस्था हैं। उन्होंने कहा के इमामगंज प्रखंड में हमने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र डेवेलोप किया इससे दिव्यांग लोगों को फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा के उनकी संस्था पूरी तरह देश को समर्पित है और वो बिना भेदभाव तमाम लोगों की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं। वहीं RMSWT बिहार प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग) शोभा कुमारी ने कई महिलाओं को RMSWT की सदस्यता दिलाई और उनसे बेहतर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा के हम सब निस्वार्थ समाज की सेवा करेंगे और गंगा जमुनी तहज़ीब को मज़बूत करने की दिशा में काम करेंगे। इस मौके पर नाज़नी परवीन, अंजलि कुमारी, पिंकी कुमारी, ज्ञानती कुमारी, सोनी देवी व अन्य मौजूद थे।