रिपोर्ट:- निखिल कुमार
फिल्मी अंदाज में खुद को अपहरण कराकर जरीडीह थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया।
पेटरवार/ तेनुघाट। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने बताई। मामले की सघन्य जांच के दौरान संदेह के आधार पर सकती से पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आए।श्री झा ने बताया कि बड़े ही नाटकीय अंदाज में आनंद कुमार नायक अपने मौसेरे भाई विवेकानंद भारती का अपहरण करने का प्लान अपने दोस्त विवेक गंझू के साथ मिल कर बनाया था। मगर विवेकानंद किसी तरह उनके चंगुल से बच गया। विवेकानंद के पिता मनोज नायक जरीडीह थाना अंतर्गत तीरो निवासी ने जरीडीह थाना में अपने साडू के बेटे आनंद कुमार नायक का अपहरण का मामला दर्ज कराया था।पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा उक्त मामले एक टीम गठन किया जिस में श्री झा सहित जरीडीह पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अंसारी,थाना प्रभारी विनय कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश महतो एवं रवि कुमार यादव सहायक अवर निरीक्षक बिरजू राम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी सामिल थे।अभियुक्त आनंद कुमार नायक ने अपनी स्वीकृति बयान में बताया कि उसके द्वारा ही अपने सहयोगी साथी विवेक गंझु के साथ मिलकर अपने मौसेरा भाई विवेकानंद भारती का पैसे के लिए अपहरण करने की योजना बनाई थी।मगर सफल नहीं हो सका । अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी और उसमें भी वह पकड़ा गया।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों विवेक गंझू उर्फ छोटू एवं आनंद कुमार नायक उर्फ पुतला के साथ उनके द्वारा उपयोग में लाई हुई दो मोबाइल फोन,एक मोटरसाइकिल जेएच 09 टी 5724 एवं मुंह एवं हाथ में बांधने के लिए गमछा एवं टी-शर्ट जप्त किया।दोनों अभियुक्त को खेतको से गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया।
आगे बताते चले कि जरीडीह थाना में 7 जून 2021 आनंद कुमार नायक 24 वर्षीय गयछन्दा निवासी को अपहरण होने का मामला दर्ज किया गया था।और वही दूसरा युवक रिश्ते में मौसेरा भाई विवेक कुमार नायक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह बचा कर भाग निकला। वारदात के बाद मिली जानकारी के मुताबिक जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार रहस्यमय ढंग से गायब युवक की पड़ताल में जुट गई थी।