रिपोर्ट- निखिल कुमार
बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर स्थित द सेकंड वाइफ के प्रोपराइटर देवेंद्र नायक कोरोना की दूसरी लहर में सेवा करने के भाव में लगे हुए है। वो जरीडीह, पेटरवार, कसमार प्रखंड में बहादुरपुर, दाँतू, खूंटा, पौडा, कमलापुर, वनगजरा सहित दर्जनों गाँव मे सूखा राशन सहित भोजन बनवा कर अपने टीम के सहयोग से घर घर वितरण करने का कार्य कर रहे है। वो यह कार्य विगत 20 मई से लगातार प्रवासी मजदूर, गरीब परिवार, दिहाड़ी मजदूर, कोरोना से प्रभावित परिवारों सहित जरूरतमंदो के बीच सेवा दे रहे है। देवेंद्र नायक ने बताया कि उनके इस कार्य में मेरे अलावा अधिवक्ता वकील महतो, समाजसेवी विजय झा, पत्रकार विपिन मुखर्जी ने प्रारंभ किया। अन्य साथियों के सहयोग से वह इस कार्य को सफलता पूर्वक कर पा रहे है। कहा कि पूर्व वर्ष वह अपने परिवार और दो बच्चों के साथ कोरोना से पीड़ित हो गए थे। उस दौरान उन 21 दिनों में हो बहुत सी बातो से अवगत हुए। मुझे जब कोरोना होने के दौरान बहुत ही परेशानी उठानी पडी थी। तभी मैंने सोचा कि गाँव मे रह रहे लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही होगी। उन्होंने अपनी सारी बातो को अपने टीम के समक्ष रखा और टीम के सभी सदस्यों ने सहमति जताई और आज सभी इस नेक कार्य में सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि गाँव से सूची तैयार कर आता है। दूसरी टीम उसका जाँच करती है। उसी के अनुसार भोजन भेजा जाता है। सप्ताह में सात दिन मे पाँच दिन चावल दाल सब्जी, एक दिन खिचड़ी चोखा और एक दिन पुरी सब्जी वितरण किया जाता है। प्रत्येक दिन 400-500 भोजन का वितरण किया जा रहा है। बताया कि। एक जगह लगातार सात दिनों से ज्यादा खाना नही दिया जाता। उन्होंने कहा कि जो लोग भी इस कार्य में कार्य कर रहे हैं वह निशुल्क और अपनी सेवा दे रहे है। भोजन वितरण करने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। इस कार्य में जरीडीह, पेटरवार और कसमार प्रखंड प्रशासन, बेरमो अनुमंडलीय प्रशासन, जिला प्रशासन सहित मीडिया कर्मियों का काफी सहयोग मिल रहा है।