BBDA फाउंडर हरबंस सलूजा के बेटा बलराज सिंह सलूजा ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर तीसरी बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा के जन्मदिन तो सब मनाते हैं केक काटकर एक दूसरे के साथ मस्ती कर लेते हैं मगर इससे आपने दूसरों को क्या दिया बड़ा सवाल ये है। उन्होंने कहा के वो लगातार तीन सालों से अपने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान कर दूसरों को मदद पहुंचा रहे हैं और इससे उन्हें जो खुशी मिलती है उसे वो लफ़्ज़ों में बयान नहीं कर सकते। इस मौके पर BBDA फाउंडर हरबंस सिंह सलूजा ने कहा के अपने बेटे की निस्वार्थ सेवा से वो काफी खुश हैं और उन्होंने आगे कहा के इससे दूसरे लोग प्रेरित होंगे और अपने जन्मदिन को इसी तरह यादगार बनाएंगे। उन्होंने कहा के द बोकारो मॉल और BBDA ने संयुक्त रूप से इस रक्तदान कैम्प का आयोजन किया ताकि दूसरे लोग इससे प्रेरित हो सकें। उन्होंने इस मौके पर लोगों से अपील की के दूसरों के लिए जीना सीखे उनके लिए हमेशा दिल बड़ा रखें और हरसंभव मानवता की सेवा करने की कोशिश करते रहें।