बोलबा, आगामी 23 दिसम्बर को शिवधाम सेवा समिति दनगद्दी की बैठक पर्यटक स्थल दनगद्दी में समय दिन के 11 बजे आहूत किया गया है । बैठक में समिति का विस्तार करना एवं 1 जनवरी के मौके पर लगने वाले मेला की विधि ब्यवस्था पर विचार विमर्श किया जायगा । बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है । यह जानकारी समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह एवं सचिव चन्द्रदेव सेनापति ने दिया ।