बोलबा, प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बोलबा बाजार टॉड में में जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग सिमडेगा के तत्वधान में प्रज्वलित विहार के द्वारा कोरोना कोविड 19 से बचाव एवं सुरक्षा, मानव तस्करी एवं मतदाता पुनरीक्षण के तहत 18 वर्ष तक के सभी युवक युवतियों को अपने अपने बूथ पर जाकर नाम जुड़वाने या नाम सुधार के लिए बी0एल0ओ0 से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया ।पीडियापोंछ एवं बोलबा बाजार में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया । इस मौके पर नृत्य मंडली के सुनीला बागे, नीलमणि समद, राजेश जोजो, सरिता जोजो, मनिला जोजो, विजय सुशील बागे नीतू एवं बसंती देवी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे ।