गोपालगंज जिले के वियाजीपुर प्रखंड में किसानों द्वरा भारत बन्द को राजद ने समर्थन देते हुए कहा के लोकतंत्र की हत्या कर रही है सरकार। राजद प्रखंड अध्यक्ष राधा यादव एवं प्रदेश महासचिव हाफ़िज़ आलम अंसारी के नेत्तृत्व में इस बंदी को समर्थन दिया गया। राजद प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक) हाफ़िज़ आलम अंसारी ने कहा के सरकार हर बार सत्ता के नशे में लोकतंत्र की हत्या कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा के जब आपका मन होता है रेलवे का निजीकरण कर देते हैं जब आपका मन होता है पेट्रोल / डीज़ल को दूसरे के हवाले कर देते हैं जब आपका मन होता है लालकिले को गिरवी रख देते हैं जब आपका मन करता है शहर व गांव का नाम बदल देते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से सख्त लहजे में पूछते हुए कहा के आखिर आप किस तरह का शासन करना चाहते हैं? क्या आप हिटलर की नीति अपना रहे हैं। उन्होंने कहा के किसान देश के अन्नदाता हैं उनपर किसी भी तरह का ज़ुल्म हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और राजद हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहेगा। वहीं प्रखंड अध्यक्ष राधा यादव ने कहा के मोदी सरकार सत्ता के नशे में उल्टे पुल्टे अध्यादेश लेकर आ रही है जिससे सिर्फ नुक़सान हो रहा है। मौके पर वसीम अकरम अंसारी, इमरान खान, पवनेश यादव, गामहा प्रसाद यादव प्रदेश महासचिव राजद, बेचन यादव, सिकंदर अंसारी, दशरथ यादव, शमीम अंसारी, कुश यादव एवं कई किसान बंधु शामिल थे।