place Current Pin : 822114
Loading...


ढोरी क्षेत्र मे सुरक्षा कमिटी के साथ किया गया बैठक

location_on सीसीएल ढोरी access_time 22-Jan-21, 08:35 AM

👁 315 | toll 164



1 N/A star
Public

बोकारो। जिले के ढोरी क्षेत्र मे गुरूवार को सेफ़्टी कमिटी की बैठक आयोजन किया गया।महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कहा कि यूनियन प्रतिनिधि और प्रबंधन के आपसी सहमति से ही कार्य किया जायेगा।चाहे वो सुरक्षा का बात हो या उत्पादन का सभी का सुझाव पर अमल किया जाएगा।वही यूनियन प्रतिनिधियो ने कहा कि समय पर सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।जल्द ही सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराया जाये।खदान मे पलाईट की समुचित व्यवस्था की जाय। मौके पर एस ओपी प्रतुल कुमार,पीओ बीरेन्द्र कुमार सिंह ,पीओ अरविंद कुमार,पीओ बी के साहू,एसओ सेफ़्टी उपेन्द्र सिंह,एसोईएडएम आर के चौरसिया,एसओ कुंदन सिंह,एमओ एस मुखर्जी,एसओसी एस चौधरी, एएफएम दिनेश प्रसाद,सहित यूनियन नेता विकाश सिंह,अविनाश सिंह जवाहरलाल यादव,राजू भुखिया,हीरालाल रविदास,नीलखण्ड रविदासआदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play