पतकी पंचायत के उम्मीदवार राजेश ने भगवान विश्वकर्मा का लिया आशीर्वाद
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के पतकी पंचायत स्तिथ करमाली टोला के आयोजित विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। गाजे बाजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही विश्वकर्मा पूजा का समापन हो गया। इस दौरान पतकी पंचायत के उम्मीदवार राजेश कु० भोगता ने भगवान विश्वकर्मा मनोकामना कर आशीर्वाद लिया। वहीं अगले दिन विभिन्न जलाशयों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। बाबा विश्वकर्मा के जयकारे की गूंज से आस्था व भक्ति का संचार होता रहा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से विश्वकर्मा पूजा फीका पड़ जा रहा है। पहले जहां बड़ी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाता था, वहीं अब छोटी छोटी प्रतिमाएं ही स्थापित की जा रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले कोविड-19 नियम का पालन कर पूजा कर रहे। विसर्जन के दौरान जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। विषर्जन के दौरान रवि करमाली, रोहित करमाली, मुकेश करमाली, सागर केवट, तुलसी केवट, संतोष केवट, संजय रविदास, सहित श्रद्धालुओं मौजूद थे।